Uncategorized

ग्राम पंचायत डोंगरीपाली (कैलाशपुर) में उपसरपंच चुनाव सम्पन्न, वीरेंद्र चौधरी हुए विजयी

पिथौरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में आज उपसरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें वीरेंद्र चौधरी ने जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेसी नेता गंगाधर बरिहा के सुपुत्र अमितेश बरिहा को हराकर उपसरपंच पद हासिल किया। इस चुनाव में वीरेंद्र चौधरी को 07 मत, जबकि अमितेश बरिहा को 05 मत प्राप्त हुए।

गौरतलब है कि पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में श्रीमती किरण दुलीकेशन साहू को ग्राम पंचायत डोंगरीपाली का सरपंच निर्वाचित किया गया था। अब पंचायत में सरपंच और उपसरपंच दोनों के चयन के साथ, ग्राम विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोंगरीपाली की सरपंच श्रीमती किरण दुलीकेशन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंचायत का समुचित विकास ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पंचगणों एवं ग्रामवासियों से अपील की कि वे आपसी एकता और समर्पण के साथ ग्राम पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने में सहयोग करें। उन्होंने नव-निर्वाचित उपसरपंच वीरेंद्र चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि पंचायत में विकास योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

नव-निर्वाचित उपसरपंच वीरेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के सर्वांगीण विकास के लिए वे पूरी लगन से कार्य करेंगे और ग्रामवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पंचायत में पारदर्शिता और सबके सहयोग से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर उपस्थित सभी नवनिर्वाचित पंचगण—रमेली सारथी, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राज कुमारी बरिहा, जानकी यादव, लक्ष्मी लाल यादव, पुष्पा साहू, चंपोलता यादव, सुदेष्टा बरिहा, मीरा बरिहा, दुलीकेशन साहू और खिरोद पटेल—ने ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने वीरेंद्र चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा ग्रामीणों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

YOUTUBE
Back to top button