Uncategorized

जिला कांग्रेसाध्यक्ष पर आरोप मिथ्या – ब्लॉक अध्यक्षगण



बागबाहरा – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद ,शहर अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर, कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के सदस्य पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी आशीष दीवान के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले पुष्पेन्द्र चंद्राकर द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर पर व्यक्तिगत रूप से अनर्गल एवं मिथ्या आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाले पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव नहीं लड़ता तो पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के कम अंतराल से हुई हार को जीता जा सकता था। स्वयं बागी चुनाव लड़कर संगठन प्रमुख पर उल्टा आरोप सामान्य मानसिकता वाले और पार्टी के प्रति समर्पित व्यक्ति कदापि नहीं लगा सकता। समाचार पत्रों मे विज्ञप्ति देकर सार्वजनिक विरोध घोर अनुशासनहीनता है। कांग्रेस में अपने बात रखने का लोकतांत्रिक व्यवस्था है। संगठन के बैठक मे व शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अच्छे ढंग से अपनी बात रख सकते थे।प्रदेश संगठन के निर्देशों का पालन, पार्टी के गतिविधियों का संचालन डा रश्मि चंद्राकर जी के नेतृत्व मे हमेशा हो रहा है। हार एवं जीत अनेकों कारणों पर निर्भर रहते है। अकेला किसी व्यक्ति विशेष के ऊपर नहीं थोपा जा सकता।

YOUTUBE
Back to top button