
भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए महेश हरपाल ने की दावेदारी
बागबाहरा – आचार संहिता लगने के बाद से नगर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है । नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से महेश हरपाल युवा पत्रकार एवं समाजसेवी ने दावेदारी की है । महेश हरपाल बागबाहरा नगर का जाना पहचाना हुआ नाम है । सभी वर्गों के अच्छी पकड़ होने के साथ साथ एक युवा समाजसेवी के नाम से पहचाना जाने वाला नाम है । महेश की भाजपा में अध्यक्ष पद की दावेदारी से युवा , व्यापारी एवं वृद्धजनों में काफी उत्साह है । महेश हरपाल लगातार जन संपर्क कर आम जनो तक भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं उपलब्धियों को बता रहे है ।


युवा दावेदारों की लिस्ट में महेश हरपाल प्रथम पंक्ति है । महेश हरपाल युवाओं की बहुप्रतीक्षित मांग मल्टीलेवल जिम , प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लाइब्रेरी एवं तैराकी सीखने वाले खिलाड़ियों के लिए तरणताल जैसी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रशासन को अवगत करा रहे है और नगर के युवाओ एवं छात्रों के लिए सर्वसुविधा युक्त , स्वास्थ्य बागबाहरा बनाने की सोच के साथ उम्मीदवारी की ताल ठोक रहे है । भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की लंबी फेहरित है लेकिन युवा पत्रकार और दमदार छवि वाले महेश हरपाल को भाजपा पार्टी बागबाहरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर सकता है ।