Uncategorized

परिवार वाद का विरोध करने वाली भाजपा इस बार कार्यकर्ता को टिकट देगी या परिवार को देखना है – अंकित

बसना ।अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बसना नगर पंचायत चुनाव हेतु पर्यवेक्षक अंकित बागबाहरा कल बसना पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एक अति आवश्यक बैठक में पहुंचे । जहाँबैठक के मुख्य अतिथि के रूप में राजा देवेंद्र बहादुर सिंह थे ।
अपने उद्बोधन में राजा साहब ने कहा कि आज बसना में जो भी कार्य हो रहे है वो पिछली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल के समय के हैं फिर चाहे ये 30 करोड़ का गौरव पथ हो या फिर 3 करोड़ की पदमपुर सड़क इसके विपरीत भाजपा ने 14 माह में सिर्फ घोषणा करने का काम किया है ।।वरिष्ठ कांग्रेसी मंजीत सलूजा ने कहा कि इस बार निश्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाएगा, ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की परिस्थितियां हमारे पक्ष में है ,जिला महामंत्री श्री सुनील शर्मा ने कहा कि सबको मिलकर चुनाव लड़ना है और मिलकर लड़ेंगे तो जीत हमारी होगी ।
कार्यक्रम का संचालन और आभार इश्तियाक खैरानी ने किया ।

वहीं पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे अंकित बागबाहरा ने सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे से शुरुआत की व भूपेश बघेल,दीपक बैज,डॉ चरणदास महंत के नारे लगवाए अपने प्रथम पंक्ति के उद्बोधन में अंकित ने कहा कि परिवार वाद का विरोध करने वाली भाजपा इस बार कार्यकर्ता को टिकट देगी या परिवार को देखना है , वही विधायक बनेगा,उसी का बेटा जिला पंचायत लड़ेगा उसी की बहू नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी मतलब भाजपा में कर्मठ और मजबूत कार्यक्रताओं की कमी है ।
अंकित ने कहा कि अनेकों झूठे वादे कर सत्ता में आई भाजपा के कोई वादे पूरे नही हुए ना किसानों को 3100 रुपये पंचायत पहुंच कर मिल रहा है, न 500 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है,बिजली बिल बढ़ गया है और अडानी के मीटर से बिजली भी प्री पेड़ होने वाली है,अवैध शराब, अपराध,नशे के सामान, रेत का अवैध उत्खनन,जुआं,सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है उसके कमीशन का पैसा किसके पास जा रहा है, अंकित ने कहा ये चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है इसमें सहीं और ईमानदार प्रत्याशी को टिकट देना और उसे जितना हम सब नेताओं की जवाबदारी है और अगर कोई इस चुनाव में गद्दारी करने का काम करेगा उसपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी । ये चुनाव झूठ धनबल के ख़िलाफ़ सच का चुनाव है और हम सब सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ ज्यादा से ज्यादा वार्ड और अध्यक्ष की सीट जीतेंगे और माननीय भूपेश बघेल सरकार की अनगिनत योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और भाजपा के झूठ फरेब और पिछड़ा वर्ग को किये नुकसान का बदला लेंगे मैं लगातार अभी प्रत्याशी चयन और फिर चुनाव में मौजूद रहूंगा औऱ हम अगर बटेंगे तो कटेंगे ये ध्यान रखना है ।।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा देवेन्द्र बहादुर जी,सुनील शर्मा,मंजीत सिंह सलूजा, तौकीर दानी जी, इस्तियाख खेरानी, विजय साहू, टिकेश्वर पटेल तनवीर सहीद जी, सरफराज खेरानी, चरणजीत सिंह छाबड़ा, खालिद दानी, मंदाकिनी साहू जी, प्रकाश जैन, अविलाष कुमार, रमेश दास जी, योगेश साव, राहुल चतुर्वेदी,गौतम बंजारा,फिरदौस खेरानी, यासमीन बेगम, परमानंद धृतरलहरे, सुशील बंजारा, रणदीप सलूजा बबलू खान लक्ष्मी दास, रुक्मिणी दास आबिद खान, मनोज गहरवाल,रामकुमार नसरीन बेगम,हबीब खान,अमीना,सविता दास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन, युवा साथी व महिलाएं उपस्थित थे ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button