BAGBAHARAUncategorized

संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव की अगुवाई में कोमा खान पहुंची पदयात्रा।

कोमाखान पहुंची राजीव युवा मितान क्लब की पदयात्रा…

बागबाहरा। राजीव युवा मितान क्लब की पदयात्रा आज छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व खलारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र का ऐतिहासिक ग्राम पुरातात्विक ग्राम कोमाखान पहुंची। जहां ग्रामीण जनों व कांग्रेस के पदाधिकारीयों के द्वारा पदयात्रियों का आतिशबाजी तथा गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
खल्लारी का विधायक कैसा हो? –द्वारकाधीश यादव जैसा हो।।” के नारे से गूंजा कोमाखान का बस स्टैंड…

पद यात्रियों के स्वागत के दौरान उपस्थित जन समुदाय ने जमकर नारा लगाया और कोमाखान बस स्टैंड “खल्लारी का विधायक कैसा हो? –द्वारकाधीश यादव जैसा हो।।”के नारे से गूंजने लगा तत्पश्चात संसदीय सचिव श्री यादव के नेतृत्व में पद यात्रियों के द्वारा कोमाखान का भ्रमण किया गया। और ग्रामीण जनों को विगत 5 वर्षों में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों , न्याय योजनाओं तथा आगामी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी दी गई।
ज्ञात हो कि राज्य के यशस्वी छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री जी के सलाहकार प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार तथा छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मार्गदर्शन में तथा राजीव युवा मितान क्लब खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक लेख राम दीवान के नेतृत्व में समस्त राजी हुआ मिटाने क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा पदयात्रा निकाली गई है जो की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव पहुंचेगी और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी।
आज की पदयात्रा ग्राम सिम गांव से शुरू हुई और मार्ग में पडने वाले गांव का भ्रमण करते हुए कोमाखान पहुंची जहां संसदीय सचिव श्री यादव की अगुवाई में कोमाखान ग्राम का भ्रमण करते हुए जन-जन को राज्य सरकार की उपलब्धियां से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के साथ-साथ नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष आत्माराम यादव, मनोहर ठाकुर, संतोष पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कोमाखान, हरिशंकर यादव विधायक प्रतिनिधि शाहजान पाशा, केजू चक्रधारी किशोर चतुर्वेदी लालाराम मांझी, तुलाराम ठाकुर, प्रीतम साहू, ओंकार ठाकुर, तूफान दीवान, लोकेश दीवान, सुरेंद्र यादव शशांक श्रीवास्तव पंकज ध्रुव टलेश ठाकुर, मुरलीधर, गुलजार खान, गोलू जैन, लुकेश ध्रुवं,लीलेश्वर साहू गणेश साहू डमेश्वर ठाकुर खेमराज पटेल, समीर खान, रजत त्रिपाठी, शिवचरण कुर्रे पोखन महानंद बाल कुमार पटेल जगमोहन चंद्राकर हुलास चंद्राकार दुर्ग सागर वीरेंद्र ठाकुर प्रदीप यादव लकी यादव उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्य गण तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button