Kawardha

सी जी लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव

कवर्धा।भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम के द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया छत्तीसगड़ में बैठी कांग्रेस के सरकार के द्वारा युवाओं के साथ छल करते हुए सीजी लोकसेवा आयोग की परीक्षा में भ्रष्टाचार करते हुए सीजी लोकसेवा आयोग के चेयर मेन टामन सोनवानी के रिश्तेदार और कांग्रेस नेताओ अपने बच्चो और करोड़ों रुपए लेकर डिप्टी कलेक्टर डी एस पी जैसे पदो को बेच देना और आज जो गरीब किसान के बेटा जिनका पिता जी जिंदगी भर मेहनत करता है अपना खून पसीना एक करता है सिर्फ अपने बच्चो के भविष्य को बनाने मेहनत करता है दूसरी तरफ भुपेश बघेल की सरकार इन युवाओं की भविष्य को खराब करते हुए इन पदों को पैसे में बेच दिया जाता है भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीराम साहु जी ने बताया कि सीजी लोकसेवा आयोग में को भ्रस्ताचार किया गया है उस परीक्षा को रद्द करने की मांग की ओर टामन सोनवानी के ऊपर एफ आई आर कर जेल भेजने की मांग किया गया।

भाजयुमो प्रदेश मंत्री पियूष ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस की सरकार आज यूवा ठगा महसूस कर रहा है आज यूवा के पास पैसा हो तभी लोकसेवा जैसे परीक्षा में सफल हो सकता है आज युवा दिन रात पढ़ाई करके मेहनत करते है और भुपेश बघेल की सरकार इन पदों को पैसे से बेच देते है ये इस प्रदेश की युवाओं के लिए दुर्भाग्य की बात है।

भारतीय जनता यूवा मोर्चा की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर पंडरिया के पूर्व विधायक संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी कवर्धा के पूर्व विधायक अशोक साहु कवर्धा शहर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सुरेश दुबे भाजयुमो जिला महामंत्री सचिन गुप्ता योगेश चंद्रवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमंग पांडे रवि राजपूत खिलेश्वर साहु प्रियेश शुक्ला विशाल शर्मा ईश्वरी धुर्वे अशोक चंद्रवंशी,तुकेश चंद्रवंशी मनोज वैष्णव राजकुमार मेरावी अजय ठाकुर मिथलेश बंजारे जिला मंत्री नितिश चंद्रवंशी अरविंद हेमचंद चंद्रवंशी सुमित तिवारी

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button