Pithora

तहसीलदार के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र ….

पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द के ग्रामीणों ने तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम शिकायती पत्र लिखते हुए तहसीलदार को बर्खास्त करने की मांग की है।
मामला कुछ यूं है कि ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द पंचायत में सरपंच सचिव के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध ग्रामीणों के द्वारा 20 मार्च से मांग पूर्ण होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिस पर आज दिनांक 23 मार्च को तहसीलदार पिथौरा के द्वारा ग्रामीणों को कार्यालय में बुलाकर धमकी देने की बात सोशल मीडिया पर शिकायती पत्र के माध्यम से वायरल हो रही है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द के सरपंच सचिव के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसके विरुद्ध में ग्रामीण विगत 20 मार्च से मांग पूर्ण होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में चले गए हैं।
जिस पर आज 23 मार्च को पिथौरा तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को कार्यालय में बुलाकर धमकी देने की बात उक्त पत्र में कही गई है साथ ही माइक में बात नहीं करने की चेतावनी दी गई है । इसके अलावा धरना प्रदर्शन बंद नहीं करने की स्थिति में एफ आई आर दर्ज कराने की धमकी भी दी गई । ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि तहसीलदार इतना करने पर भी नहीं रुके और वह ग्रामीणों को डराने के लिए डंडा लेकर चेंबर से नीचे उतर आए।
ग्रामीणों ने आगे बताया कि तहसीलदार के द्वारा कोटवार के माध्यम से ग्राम वासियों को कार्यालय में बुलाया गया था और तहसीलदार इस प्रकार हमें मारने की धमकी नहीं दे सकते जबकि हम शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।
तहसीलदार के इस रवैए के खिलाफ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से पिथौरा तहसीलदार लीलाधर कवर को बर्खास्त करते हुए उसे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।
बता दे मुख्यमंत्री को लिखे गए इस पत्र की एक प्रतिलिपि समस्त पत्रकार संघ के अध्यक्षों को भी प्रेषित किया गया है।

इस मामले की जानकारी के लिए तथा उनका पक्ष जानने के लिएपिथौरा तहसीलदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।

YOUTUBE
Back to top button