Rajim

परेवाडीह में आज से बहेगी श्रीमद् भागवत कथा की गंगा….

The Hawker व The dharmaguru चैनल में होगा कथा का सीधा प्रसारण

राजिम। राजिम क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम परेवाडीह में आज से ज्ञान गंगा का प्रवाह प्रवाहित होगा जो 9 दिनों तक निरंतर जारी रहेगा।

परेवाडीह निवासी मोहन लाल यादव कि स्वर्गीय धर्मपत्नी श्रीमती साधना यदु के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया है।

इस ज्ञान यज्ञ सप्ताह में राजिम निवासी कथा वाचिका गीता गोस्वामी के श्री मुख से भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन कथा का प्रवाह होगा। कथा का समय दोपहर 1:00 से सायं 5:00 बजे तक होगा। जिसमें बाल विदुषी गीता गोस्वामी के श्री मुख से भगवान की पावन अमृत में कथा का रसपान श्रद्धालु जन कर सकेंगे। वहीं इस कथा के मूल पाठ परायण कर्ता सौरभ मिश्रा राजिम वाले होंगे।

जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा भागवत जी की स्थापना और गोकर्ण जी की कथा होगी वही दूसरे दिन की कथा में सुखदेव जन्म परीक्षित जन्म वाराह अवतार के साथ-साथ शिव पार्वती का अनुपम विवाह सुनने को मिलेगा तीसरे दिन ध्रुव चरित्र की कथा प्रहलाद चरित्र के साथ पूरी होगी वही चौथे दिन समुद्र मंथन गजेंद्र मोक्ष और श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न होगा।

कथा सरिता की इस पावन अविरल धारा में पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला के साथ-साथ छप्पन भोग का आयोजन किया गया है वहीं छठवें दिन कंस वध गोपी उद्धव संवाद और रुक्मणी मंगल के दर्शन होंगे सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा होगी और आठवें दिन परीक्षित मोक्ष तुलसी वर्षा और भव्य शोभायात्रा के दर्शन प्राप्त होंगे।

परेवाडीह निवासी शिवदयाल उर्मिला यादव के परिवार का यह पावन आयोजन है जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु जनों को भागीदार बन कथा गंगा में डुबकी लगाने का हृदय से आमंत्रण प्रेषित किया गया है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button