रायपुर

पत्रकारों के बीच सीएम बघेल ने की गुरुचरण होरा की तारीफ़, जुगाड़ के मामले में बताया माहिर

रायपुर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के पीछे बनने वाले साढ़े छह करोड़ की लागत से रीडिंग रूम के भूमिपूजन के साथ वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह और रूबरू कार्यक्रम में शामिल होने प्रेस क्लब पहुंचे थे।

इस आयोजन में ग्रैंड ग्रुप के सीएमडी और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा भी अतिथि और प्रेस परिवार के सदस्य के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन के साथ गुरुचरण सिंह होरा ने आभार जताया। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन होरा का प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया, वहीँ सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने थोड़े मजाकिया लहजे में कहा कि जुगाड़ करवाना है तो गुरुचरण से करवा लो, इसके साथ ही कहा कि जुगाड़ के मामले में पंजाबीयों का कोई मुकाबला है क्या!, गुरुचरण होरा को ही देख लो। सीएम का महासचिव होरा के लिए यह वाक्य बताता है कि होरा की जिंदादिली और निस्वार्थ सेवा भाव से प्रदेश के मुखिया भी कितना प्रभावित है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button