
रायपुर। नुआखाई पर्व पर आज रायपुर केंद्रीय जेल पहुंचकर उत्कल बंदियों से मुलाकात कर नुआ खाई पर सभी बंदियों के साथ में बैठकर नुआखाई का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर बंदियों को पूर्व विधायक के द्वारा फल वितरण कर सबका हाल चाल जाना और जल्द रिहा होकर अपने सामाजिक जीवन की फिर से नए शुरुआत कर काम करने की कामना पूर्व विधायक सुंदरानी ने की। उत्कल समाज का सबसे बड़ा पर्व नुआखाई के अवसर पर उत्कल बंदियों ने अपने बीच समाज के प्रतिनिधि और पूर्व विधायक सुंदरानी जी को पाकर बहुत ही खुशी जाहिर की। इस अवसर पर केंद्रीय जेल के डीआईजी तिग्गा जी ,जेलर प्रधान जी , धरसीवा विधानसभा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल जी,रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जी,प्रदेश मंत्री किशोर महानंद जी,मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक जी,अनूप खेलकर जी,मंडल महामंत्री प्रीतम महानंद जी, भगवानु नायक जी,अनिता महानंद जी एवं बड़ी संख्या में उत्कल बंदी और कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।