Uncategorized

मुंशी प्रेमचंद जयंती पर श्रृंखला द्वारा ‘कथा-गोष्ठी’ एवं ‘ग़ज़ल-गायन’


श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा द्वारा आगामी 31जुलाई रविवार को कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाई जाएगी । इस अवसर पर दो सत्रों में. कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रथम सत्र में वन विश्राम गृह पिथौरा में 2:00 बजे से “कथा-गोष्ठी ” रखी गई है ! इस गोष्ठी में रचनाकार साथी अपनी मौलिक कहानियाँ – लघु कथा – लघु व्यंग आदि का पाठ करेंगे।
इस गोष्ठी मे रायपुर से वरिष्ठ साहित्यकार जी. आर राणा, शिक्षाविद् डॉ. चित्त रंजन कर, श्री स्वराज्य करुण एवं श्रृंखला साहित्य मंच के रचनाकारों के अलावा भोपाल से सुप्रसिद्ध लेखक महेश परिमल तथा महासमुन्द से छत्तीसगढ़ी व्यंग्यकार बंधु राजेश्वर खरे सम्मिलित होंगे।

दूसरे सत्र में ‘ग़ज़ल-संध्या’ कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें पिथौरा अंचल के वरिष्ठ एवं बहुतचर्चित साहित्यकार स्वर्गीय मधु धांधी के गीतों तथा श्रृंखला के अध्यक्ष श्री प्रवीण ‘प्रवाह’ की गजलों का गायन वरिष्ठ साहित्यकार और गायक डॉक्टर चितरंजन कर करेंगे तथा तबला वादन सरायपाली के सुपरिचित कलाकार डाँ. प्रदीप साहू करेंगे ।
‘ग़ज़ल-संध्या’ कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे से डड़सेना समाज धर्मशाला ( बस स्टैंड पिथौरा ) में होगा ।
श्रृंखला साहित्य मंच ने इस अवसर पर अंचल के समस्त साहित्य और संगीत प्रेमी नागरिकों से उपस्थित होने की अपील की है।

स्वप्निल तिवारी
जिला ब्यूरो महासमुंद

YOUTUBE
Back to top button