Pithora

चिरायु दल ने गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा में बच्चों को सिखाए ओ.आर.एस. बनाने व हाथ धोने के तरीक़े

पिथौरा । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु दल के चिकित्सकों के द्वारा पिथौरा विकासखंड के अंतिम छोर में स्थित आदिवासी बहुल क्षेत्र छोटेलोरम के शासकीय प्राथमिक शाला ,शासकीय उच्च प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी में जाकर वहाँ उपस्थित सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व बीमारी से पीड़ित बच्चों का त्वरित उपचार किया गया । गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत चिरायु दल के चिकित्सक डॉ विरेंद्र प्रजापति के द्वारा बच्चों को हाथ धोकर ही खाना खाने की सलाह दी गयी व ओ.आर.एस.एवं जींक टेबलेट के फ़ायदे बताए व चिरायु की ए.एन.एम राजकुमारी बंजारे के द्वारा बच्चों को हाथ धोने के तरीके,ओ.आर.एस बनाने की विधि बच्चों को बताए । डॉ तनुजा चंद्राकर के द्वारा सभी बच्चों को डायरिया होने पर तत्काल इलाज हेतु सरकारी अस्पताल जाने व चिकित्सक से परामर्श करने की सलाह दी गयी इस दौरान चिरायु दल प्रभारी डॉ विरेंद्र प्रजापति , आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ तनुजा चंद्राकर , लैब टेक्नीशियन बेनूराम सिन्हा, ए.एन.एम राजकुमारी बंजारे के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक कांतिलाल बरिहा प्रभारी प्रधान पाठक,शिक्षक नरोत्तम कुमार ठाकुर ,विद्याधर भोई दयालाल पटेल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोमती यादव सहायिका देवमोती कश्यप
उपस्थित रहीं ।

YOUTUBE
Back to top button