बसना

कोरोना काल में ज्योति की बचाई जान, गोद भराई रस्म में शामिल हुए डॉ.सम्पत

पिथौरा। वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान कोरोना से पीड़ित बसना विधानसभा क्षेत्र ग्राम आरंगी निवासी हितेश प्रधान की धर्मपत्नी ज्योति प्रधान जब कोरोना के चरम प्रभाव में थी जिसे डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था, ज्योति अपनी जिंदगी की आखिरी लड़ाई लड़ रही थी उसी समय श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल को ख़बर मिली तो तत्काल उन्होंने ज्योति को घर ले जाने से मना किया और अपनी धर्मपुत्री के रूप में स्वीकार कर इलाज कराने का संकल्प किया एवं ईलाज करवाकर उन्हें बचाया और एक नई जिंदगी दी।
आज ज्योति अपने परिवार के साथ खुशहाली की जिंदगी जी रही अपनी धर्मपुत्री ज्योति प्रधान की गोद भराई की रस्म में डॉ.सम्पत अग्रवाल गृहनिवास आरंगी पहुंचकर ज्योति प्रधान को साड़ी, फल, मिठाई एवं उपहार भेंटकर बधाई एवं आशीर्वाद दिया।
इस दौरान पथरला सेक्टर प्रभारी बीरेंद्र प्रधान, ग्राम पंचायत बम्हनी सरपंच उमेश प्रधान, बैतारी जोन प्रभारी बसंत साहू, सेक्टर सह प्रभारी अजय प्रधान, जोन सलाहकार धीरू साहू, ग्राम प्रभारी-जोन प्रभारी मनोज प्रधान, जोन प्रभारी अश्वनी प्रधान, रोहित प्रधान, पूर्व सरपंच नयन प्रधान, शैलेश प्रधान, खिरोद प्रधान, संध्या प्रधान, नरेश प्रधान ,नरेंद्र प्रधान, सुभाष प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहकर ज्योति प्रधान को गोदभराई की बधाई दी।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button