Pithora

अमर शहीदों के सम्मान में , शहीद परिवारों का सम्मान समारोह आज 5 जून को ।

पिथौरा / स्थानीय शहीद स्मारक समिति द्वारा 5 जून को जिले भर के अमर शहीदों के परिवार का सम्मान समारोहआयोजित किया गया है जिसकी तैयारी समिति सदस्यों द्वारा पूरी की जा चुकी है । "एक शाम शहीदों के नाम" के नाम से आयोजित इस समारोह के माध्यम से अमर शहीदों को नमन करते सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप शहीद परिवारों को देशभक्ति गीत , संगीत , नृत्य के साथ सम्मान देने की तैयारी ज है । आयोजन को लेकर नगर वासियों , अंचल वासियों में खुशी की लहर है कि इसके माध्यम से शहीद परिवारों सम्मान होगा जिनके अपने सीमा में रहकर अपने प्राणों की आहुति दी और भारत माँ के कर्ज को अदा किया । देशभक्ति से पूर्ण इस आयोजन को सफल बनाने विभिन्न सामाजिक संगठनों , राजनीतिक दलों , साहित्यकारों , पत्रकारों , पार्षदों सहित नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । समिति के सदस्यों ने सभी सहयोग दाताओं का आभार व्यक्त करते आयोजन में उपस्थिति देने की अपील की है जिससे देश के नाम शहीद परिवारों का सम्मान बड़ सके ।

फ़ोटो

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button