गुरूद्वारा श्री नानक सागर के विकास हेतु स्थल निरीक्षण हेतु पहुंचे महासमुंद कलेक्टर
बसना। बसना विकासखंड के गढ़फुलझर गुरूद्वारा श्री नानक सागर तीर्थस्थल के विकास हेतु महेंद्र सिंह छाबड़ा एवम सुरेंद्र सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में बनी श्री नानक सागर साहिब तीर्थ स्थल गुरुद्वारा निर्माण समिति एवं सिक्ख समाज द्वारा भूमि मांग किये जाने पर महासमुंद कलेक्टर गढ़फुलझर पहुंचकर गुरुद्वारा विकास कार्य हेतु स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण उचित निर्णय लेने का बात कहीं। महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार खीरसागर श्री नानक सागर निर्माण समिति एवं सिक्ख समाज छतीसगढ़ द्वारा गढ़फुलझर गुरूद्वारा श्री नानक सागर तीर्थस्थल में भव्य गुरुद्वारा सहित सरोवर,धर्मशाला, निःशुल्क अस्पताल, विद्यालय,लंगर हाल एवं उद्यान निर्माण हेतु भूमि की मांग किये जाने पर गढ़फुलझर पहुंचकर श्री नानकसर साहिब गुरुद्वारा में गुरु नानकसर साहिब में माथा टेक अरदास किया।
जहां सिक्ख समाज बसना के संरक्षक लालसिंह छाबड़ा, प्रधान सिक्ख समाज बसना एवं श्री गुरुद्वारा निर्माण समिति के महासचिव मंजीत सिंह सलूजा, सचिव महिपाल सिंह जटाल, उपाध्यक्ष गुरुबखश सिंह तलूजा, सचिव मनजीत सिंह छाबड़ा, जसवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, जय सिंह, कुलवंत सिंह खनूजा और गढ़फुलझर सरपंच सुशीला मलिक से विस्तृत चर्चा कर डीएफएम मंद से गुरुद्वारा निर्माण विस्तारीकरण कार्य हेतु 25 लाख रुपये और गुरुद्वारा में उपवन निर्माण हेतु 30 लाख रुपये की स्वीकृति मिलने के साथ गढ़फुलझर गुरूद्वारा श्री नानक सागर को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने में पूर्ण सहयोग देने की बात कहीं। इसके बाद कलेक्टर नीलेश कुमार खीरसागर गुरूद्वारा श्री नानक सागर पहुंचकर गुरुद्वारा स्थल में बनने वाले धर्मशाला, निःशुल्क अस्पताल, विद्यालय एवं उद्यान निर्माण हेतु स्थलों का तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, राजस्व निरीक्षक नारायण ध्रुव पटवारी गजेंद्र साहू से संबंधित भूमि के बारे जानकारी प्राप्त लेते हुए निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत भूमि से सभी दस्तावेजों का परीक्षण कर सिक्ख समाज के पदाधिकारियों को उचित निर्णय लेने की बात कहीं। इस दौरान तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, सीईओ सनत महादेवा, उद्यानिकी विस्तार अधिकारी उपेन्द्र नाग, कृषि विभाग के एडीओ एबी दास सहित विकासखंड स्तर के अधिकारियों,नानक सागर गढ़फूलझर के ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।