
जिला पंचायत धार के क्षेत्र क्रमांक 6 अमझेरा के मतदाताओं के प्रति जिला पंचायत सदस्य कमल यादव ने व्यक्त किया आभार।
आभार आभार आभार,,,
जिला पंचायत धार के क्षेत्र क्रमांक 06 के समस्त मतदाताओं ,कार्यकर्ताओं एवं मेरे समस्त आशीर्वाद दाताओं का बहुत बहुत आभार,,,,,
भोपाल। बात 2015 से शुरू हुई थी, जब मुझे भारतीय जनता पार्टी जिला धार ने क्षेत्र क्रमांक 06 से जिला पंचायत सदस्य के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था,,, और आप सभी कार्यकर्ताओं, भारतीय जनता पार्टी संगठन के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारीगण, मेरे इष्ट मित्र, मेरे परिवार, समाज के लोगो के साथ साथ गुरुवर, माता – पिता के आशीर्वाद एवं मेरे आराध्य श्री सावरीया सेठ की असीम कृपा से हजारों वोटो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था,,,जितनी चुनौती चुनाव जीतने के लिए नही थी,उससे बड़ी चुनौती तो जीतने के बाद सम्पूर्ण जिला पंचायत क्षेत्र की समस्त पंचायतों में विकास कार्य करने की थी, कहते हैं न,,,कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है,,,,उसी वाक्य को ध्यान में रखते हुए, आप सभी की शुभकामनाओं से जिला पंचायत क्षेत्र की समस्त पंचायतों में मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान के सुशासन के माध्यम से विकास कार्य करने का अथक प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप सफलता भी प्राप्त हुई,सभी पंचायतों की अलग अलग समस्याएं थी,जिसे मैंने प्राथमिकता के साथ निदान करने का प्रयास किया,,,अलग अलग पंचायतों में करवाए गए विकास कार्यों में प्रमुखता से, सीमेंट कांक्रीट रोड़, नालियाँ, नल जल योजना अंतर्गत पानी की टंकी व पाइप लाइन,खेत सड़क योजना अंतर्गत रोड निर्माण, तालाब, डैम, स्टाप डैम, पुलिया, प्रधानमंत्री सड़क, मांगलिक भवन, आंगनवाड़ी भवन, उप स्वास्थ केंद्र, पशु चिकित्सालय, शोकसभा भवन, छात्रावास भवन , श्मशान घाट शेड, श्मशान घाट की बाउंड्रीवॉल , कन्या हाई स्कूल की बिल्डिंग, तालाब की बाउंड्री वॉल, सुलभ शौचालय, हायर सेकंडरी स्कूल की बिल्डिंग, स्कूल की बाउंड्रीवॉल , स्कूल के अतिरिक्त कक्ष,फिल्टर प्लांट, भूमिगत नाली निर्माण, द्वापर युगीन तीर्थ मां अमका झमका और गंगा महादेव तीर्थ पर लाखों रुपए के निर्माण कार्य, कचरा निपटान केंद्र, व नालियों के गंदे पानी को शुद्ध करने वाले ट्रीटमेंट प्लांट की भी स्वीकृति करवाई, और मां नर्मदा व माहीमाता की असीम कृपा से नर्मदा माही लिंक परियोजना की स्वीकृति के साथ कार्य भी पूर्णता की और है जो की लगभग एक वर्ष में सरदारपुर तहसील के किसानों के खेतो तक पहुंच जाएगा,, जिससे किसानों की आय तो बड़ेगी ही इनके साथ साथ व्यापारियों को भी बहुत लाभ पहुंचेगा,,,, फिर भी बहुत से विकास कार्य आज भी करना बाकी है,,,,मेरी जितनी क्षमता थी उतना विकास कार्य करने का मैने भरसक प्रयास किया है l मित्रों,,,आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताया था उस पर मैं कितना खरा उरत पाया हूं ये अब आप सभी तय करें,,,,,, आप सभी का बहुत बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद,,,,
आपका अपना
कमल यादव
जिला पंचायत सदस्य
क्षेत्र क्रमांक 06 अमझेरा
जिला धार , मध्यप्रदेश।





Touch Me