Uncategorized

उपलब्धि : सौरभ गोयल ने हासिल किया प्रतिष्ठित USA गर्वमेंट क्लब का खिताब ।

सरायपाली। स्थानीय बजाज आलियांज जीवन बीमा कंपनी के सौरभ गोयल ने बीमा व्यवसाय के प्रतिष्ठित एमडीआरटी क्लब (यूएसए गर्वमेंट क्लब मेंबरशिप) का खिताब हासिल किया है। लगातार चौथी बार इस खिताब को हासिल करने वाले सौरभ गोयल इस वर्ष मई माह तक बिलासपुर रीजन और सरायपाली ब्रांच के प्रथम सदस्य हैं। एमडीआरटी उपलब्धि हासिल करने पर उनके ईष्ट मित्रों व शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपनी उपलब्धि को लेकर सौरभ ने बताया कि कंपनी के 9 प्रतिशत तक के ब्याज वापसी गैरेंटेड प्लान तथा शत् प्रतिशत क्लेम भुगतान की जानकारी लोगो को आकर्षित कर निवेश के लिए आगे ला रहा है। लोग अपने परिवार और भविष्य की सुरक्षा के उद्देश्य से बीमा को प्राथमिकता दे रहे है। सौरभ ने आगे बताया कि मार्केट में क्रिप्टो करेंसी पर निवेश करने वाले लोगो को सावधानी और जोखिम की जानकारी नहीं दी जा रही है। उनके निवेश से कमाई रकम पर टैक्स कटौति के लिए भी जानकारी नही दी जा रही है। जिसमें निवेश करने वाले हमेशा काल्पनिक दुनिया में अपने मेहनत की कमाई को दांव पर लगा रहे है। लोगो को बॉण्ड और म्युच्यूल फंड के बारे में बेझिझक चर्चा कर निवेश की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। मंहगाई दर के अनुसार आपके निवेश की रकम पर मिलने वाले ब्याज पर फोकस कर ही निवेश के लिए अग्रसर होना चाहिए। बीमा की आवश्यकता और निवेश पर गारंटेड वापसी की जानकारी सौरभ गोयल द्वारा लगातार प्रचारित की जा रही है। जिससे आम लोगों में जागरूकता आ रही है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button