छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है भूपेश बघेल सरकार
पिथौरा।छत्तीसगढ़ की शैक्षणिक व्यवस्था में भूपेश सरकार क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालयो की चर्चा सारे देश मे हो रही है। अब आत्मानंद हिंदी माध्यम के स्कूल भी प्रारंभ किये जा रहे है, इससे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के स्तर में गुणात्मक वृद्धि होगी।
उपरोक्त बाते राजा देवेंद्र बहादुर सिंह विधायक बसना एवं अध्यक्ष वन विकाश निगम ने स्वामी आत्मानंद/रंजीत कृषि हायर सेकेण्डरी स्कूल पिथौरा में सरस्वती योजना के तहत 9 वी कक्षा में अध्य्यनरत रणजीत कृषि से 17 व स्वामी आत्मानंद से 27 कुल 44 छात्राओ को सायकिल वितरण करते हुये कही। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने कहा कि निश्चित ही सरकार की इस योजना से प्रदेश भर में बालिकाओं की दर्ज संख्या में वृद्धि हुई है साथ ही गरीब मजदूर माता पिता के लिए यह योजना वरदान से कम नही।
उद्बोधन की कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधायक प्रतिनिधि कुलवंत खनूजा ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों को अपने नौनिहालों को अंग्रेजी की शिक्षा दिलाने के लिए निजी विद्यालयों को मंहगी फीस नहीं देनी होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मानंद विद्यालयों के माध्यम से बेहतर विकल्प दे दिया है। पुराने समय मे जब बेटियां घर की चारदिवारी अथवा चूल्हे चौके तक सीमित थी। अब तो बालिकायें पढ़ लिखकर सभी क्षेत्रों में पुरुषों के बराबर कंधा से कन्धा मिलाकर काम कर रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जे,के. महापात्र प्राचार्य रणजीत कृषि हायर सेकेंडरी स्कूल पिथौरा व एमडी प्रधान प्राचार्य स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल पिथौरा, रामेश्वर होता एन.के मरकाम बी.के. बघेल आर.के. वर्मा. महेश साहू लखपति पटेल एवं समस्त स्टाफ सहित काँग्रेस पार्टी से रणजीत कोसरिया महामंत्री छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अजय नंद जिला खनिज न्यास सदस्य, राजू सिन्हा पार्षद, कनक तिवारी,नरेन्द्र सेन युवा कांग्रेस नेता दीपक सिन्हा, रमेश बगर्ती वरिष्ठ कांग्रेस नेता बामड़ाडीहि उपस्थिति रहे।