पुरी के जगन्नाथ मंदिर के नंदीघोष रथ का पवित्र चक्र स्थापित किया गया
basna.
बसना के नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल के समाज सेवा कार्यों से प्रभावित होकर, भारत के चार प्रमुख धामों में से एक धाम उड़ीसा जगन्नाथ पुरी के मंदिर प्रबंधन समिति ने श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ का एक पवित्र चक्र पहिया आशीर्वाद के रूप में प्रदान किया गया, जिसे आज नीलंचल सेवा समिति के नवीन मुख्यालय का उद्घाटन कर पवित्र चक्र को स्थापित किया गया, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जगन्नाथ मंदिर पुरी (उड़ीसा) से जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी एवं उनके अनुयायी बसना पहुंचे, जहां इन पुजारियों द्वारा जगन्नाथ प्रभु की विधिवत पूजा किया गया.
इस भव्य समारोह में प्रमुख रूप से नागपुर (महाराष्ट्र) से शिवगर्जना ढोल ताशा ध्वज पथक की पूरे टीम तथा पूरे अट्ठारह नीलांचल सेक्टर से कीर्तन मंडली का रोड शो कार्यक्रम पूरे बसना नगर में कराया गया, बसना शहर के चौक- चौराहों में श्रद्धालुओं के लिए सर्व समाज, राम जानकी मंदिर ट्रस्ट, अग्रवाल महिला मंच (उन्नति शाखा) के द्वारा स्वल्पाहार एवं शीतल पेय की व्यवस्था राखी गई थी, पवित्र चक्के को देखने के लिए अंचल के 10 हजार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बसना पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई थी .