Uncategorized

पत्रिका का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन हुआ संपन्न

सरायपाली।पत्रिका के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन बुधवार को पत्रिका कार्यालय सरायपाली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक किस्मतलाल नंद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन उबोवेजा, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत चौधरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पटेल, नपा सभापति हरदीप सिंह रैना, नपा सभापति सुरेश भोई, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कामता पटेल, मंडल अध्यक्ष धनेश नायक, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाराम पटेल, कांग्रेस नेता राजेन्द्र यादव, आम आदमी पार्टी के सरायपाली विधानसभा प्रमुख आशिक हुसैन, शुरू पाणिग्राही, फिरोज़ खान, पालेश्वर राय सहित अन्य गणमान्यजनो की गरिमामय उपस्थिति रही।

विधायक नंद ने ‘‘पत्रिका‘‘ की बेबाक ख़बरों की प्रशंसा करते हुए इसे जनहित से जुड़ा अख़बार बताया। विधायक नंद ने कहा कि ‘पत्रिका‘ के कैलेण्डर में पर्व, व्रत, मुहूर्त सहित देशहित व जनहित से जुड़े मुद्दो पर विशेषज्ञों की बातें समाहित है जो कि हिंदी और उर्दू भाषा में कैलेण्डर का अद्वितीय तालमेल का अनूठा संगम है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button