Pithora

अजय नंद बने कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रभारी

पिथौरा। “अजय नंद कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के महसमुंद विधानसभा का प्रभारी बने ” अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमें महासमुंद विधानसभा में डिजिटल सदस्यता अभियान प्रभारी अजय नंद को नियुक्त किया गया है। अजय नंद ने प्रभारी बनाये जाने पर व कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपे गए जिम्मेदारी के लिए छतीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी छतीसगढ़ प्रभारी डा चंदन यादव, छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सप्तगिरी शंकर उसका, विशाल मीणा, रवि घोष, महामंत्री अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, वरिष्ठ विधायक बसना व वन विकास निगम अध्यक्ष राजा देवेंद्र बहादूर सिंह, संसदीय सचिव महसमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, डा रश्मी चंद्राकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के प्रति आभार वयक्त किया है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button