Pithora

पिथौरा क्षेत्र में विद्युत विभाग ने तेज किया बिल वसूली अभियान

पिथौरा- पिथौरा संभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम झलप साकरा आदि क्षेत्रों से लगभग 29 हजार उपभोक्ताओं से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का 23 करोड़ रूपया बकाया राशि हेतु वसूली अभियान तेज किया गया है विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत 2 दिनों के भीतर ही 350 उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही कर उनसे करीब ग्यारह लाख सत्ताईस हजार की वसूली भी की गई, विद्युत कंपनी द्वारा लगातार बकाया राशि उपभोक्ताओं से फोन पर सतत संपर्क कर बकाया बिल के भुगतान हेतु अपील की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा क्षेत्र में 9 टीमें गठित की गई है जो कि लगातार विद्युत बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही कर रहे हैं कंपनी द्वारा पूर्व में काटे गए विद्युत कनेक्शनों की जांच का अभियान भी चलाया जा रहा है ऐसे उपभोक्ता जिनके लाइन विद्युत विभाग द्वारा काटी गई है उनके कनेक्शन चालू पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 एवं 135 के अंतर्गत कार्रवाई कर प्रकरण संबंधित थाने में एवं न्यायालय में दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button