
Gariyaband
छुरा थाना प्रभारी व समाज सेवी मनोज पटेल देवार परिवार के बीच पहुंच की मदद
छुरा…गरियाबंद जिले के छुरा थाना प्रभारी शोभा मंडावी देवार परिवार के बीच पहुंच कर उनके बच्चों को शिक्षा दिलवाने हेतु प्रेरित किया। वहीं समाजसेवी मनोज पटेल द्वारा सहयोग करते हुए उनके समस्याओं को दूर करने का प्रयास करने की बात कहा गया।
छुरा थाना प्रभारी शोभा मंडावी के द्वारा,उनके परिवार के बच्चों के लिए कपड़े भी वितरण किया गया। साथ ही बालिकाओं को पढ़ने के लिए हॉस्टल जाने के लिए कहते हुए उनके परिवार वालों को भी समझाते हुए बच्चों के भविष्य संवारने में जो सहायता बने करने की बात कही। साथ ही उनके परिवार वालों से निवेदन करते हुए उनके बालिकाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित भी किये। साथ ही जिला गरियाबंद से आए लोक सेवा संस्था के द्वारा राशन प्रदान भी किया गया।







Touch Me