Gariyaband

ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी पाँच दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे

छुरा- छत्तीसगढ़ प्रदेश अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वाधान में 25-29 जुलाई पाँच दिवसीय कलम बंद मशाल उठा हड़ताल के स्वरुप तय करने व जिम्मेदारी, व्यवस्था दायित्व के निर्वहन के लिए बैठक रखी गई बैठक में संयोजक एम आर खान स्वमेव उपस्थित रहकर समीक्षा एवं सुझाव लिए।जिसमें हड़ताल के धरना स्थल हेतु बस स्टैँड का चयन किया गया। व्यवस्था हेतु एक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सहसंयोजक मोतीलाल साहू, सचिव त्रिलोक सेन, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, मिडिया प्रभारी हीरालाल साहू, कार्यकारिणी में भारत साहू, किसन धीतेश, दिनेश साहू, चिंताराम सिन्हा, बसंत वर्मा, कृषलाल सिन्हा, गजराज बंजारे, धनंजय वर्मा,सुनील राजपूत, दिनेश कुमार गौर, प्रशांत साहू, गंगाराम नेताम, रोहित नेताम बनाए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लॉक के सभी संगठन के हड़ताली अधिकारी कर्मचारी अपने ब्लाक में उपस्थित होंगे व उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे। बताया गया कि शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, वनविभाग, शासकीय लिपिक संघ, शासकीय वाहन चालक संघ, भृत्य संघ, पंचायत सचिव संघ, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संगठन, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के साथ साथ अन्य संगठनों के अधिकारी कर्मचारी इस हड़ताल में अपनी दो सूत्रीय मांग केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता को लेकर एक मंच पर इकट्ठा होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। बैठक में मोतीलाल साहू, त्रिलोक सेन, यशवंत सिन्हा, हीरालाल साहू,भारत साहू, किसन धीतेश, दिनेश साहू, चिंताराम सिन्हा, गजराज बंजारे, धनंजय वर्मा, सुनील राजपूत, दिनेश कुमार गौर, रोहित नेताम, फगवा साहू, कौशलेश दीवान टुकेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button