Pithora

राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडीप योजना दिव्यांग शिविर मिडिल स्कूल लाखागढ़ में 25 नवम्बर को आयोजित


पिथौरा- वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग जनों के जीवन सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु दिनांक 25 नवंबर को पूर्व माध्यमिक शाला लाखागढ़ में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्को भारत सरकार के एक मिनीरत्न उपक्रम एव जिला प्रशासन महासमुंद के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन 10 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा जिसकी तैयारी ग्राम पंचायत लाखागढ़ , समाज कल्याण विभाग ,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है
इस शिविर में दिव्यांग जनों के प्रमाणीकरण नवीनीकरण एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु छडी, वाकर, व्हीलचेयर, कान की मशीन ,चश्मा, कृत्रिम दात, छड़ी स्टिक सहित, व्हीलचेयर कोमोड सहित ,सिलिकॉन फोम तकिया ,नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, सर्वाइकल कॉलर फुट केयर किट इत्यादि सहायक उपकरणों के निशुल्क वितरण हेतु भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ जनों, दिव्यांग जनों का पंजीकरण, उपकरण वितरण तथा परीक्षण इस शिविर में किया जाएगा

YOUTUBE
Back to top button