Pithora

राजा रणजीत सिंह के नाम से संचालित विद्यालय का स्वामी आत्मानंद किया जाना सर्वथा अनुचित।

पिथौरा।पिथौरा, नगर के सबसे पहले व पुराने हाईस्कूलों में से रणजीत कृषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा के नाम में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम नाम जोड़े जाने व पुराने प्रवेश प्रवेश द्वार को तोड़कर नए स्वामी आत्मानंद के बनाए जाने को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सोंपा!
समाज जनों ने कहा कि कौडिया राज के दानवीर रानी विष्णुप्रिया देवी द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य शिक्षा एवं सड़क का निर्माण करवाया गया! रानी विष्णु प्रिया द्वारा 1952 में क्षेत्र के जनता के लिए अपने कचहरी में, स्कूल खुलवाया गया! वर्तमान में शासकीय रणजीत कृषि उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाता है!
सरकार द्वारा इस विद्यालय में आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का संचालित किया जा रहा है! शासन द्वारा पुराने स्कूल के नाम बदलकर आत्मानंद विद्यालय किया गया जो की दानवीर रानी विष्णु प्रिया देवी का अपमान किया जा रहा है!
ज्ञापन में समाज जनों ने सात दिवस के अंदर अगर आत्मानंद का नाम नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन के चेतावनी दी है!

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button