Pithora

राजा रणजीत सिंह के नाम से संचालित विद्यालय का स्वामी आत्मानंद किया जाना सर्वथा अनुचित।

पिथौरा।पिथौरा, नगर के सबसे पहले व पुराने हाईस्कूलों में से रणजीत कृषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा के नाम में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम नाम जोड़े जाने व पुराने प्रवेश प्रवेश द्वार को तोड़कर नए स्वामी आत्मानंद के बनाए जाने को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सोंपा!
समाज जनों ने कहा कि कौडिया राज के दानवीर रानी विष्णुप्रिया देवी द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य शिक्षा एवं सड़क का निर्माण करवाया गया! रानी विष्णु प्रिया द्वारा 1952 में क्षेत्र के जनता के लिए अपने कचहरी में, स्कूल खुलवाया गया! वर्तमान में शासकीय रणजीत कृषि उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाता है!
सरकार द्वारा इस विद्यालय में आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का संचालित किया जा रहा है! शासन द्वारा पुराने स्कूल के नाम बदलकर आत्मानंद विद्यालय किया गया जो की दानवीर रानी विष्णु प्रिया देवी का अपमान किया जा रहा है!
ज्ञापन में समाज जनों ने सात दिवस के अंदर अगर आत्मानंद का नाम नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन के चेतावनी दी है!

YOUTUBE
Back to top button