Pithora

महिला एवं वन अधिकार कानून का एक दिवसीय सम्मेलन संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न।

पिथौरा। पिथौरा ब्लाक के छिंदौली में महक कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय महिला एवं वन अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पिथौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह दीवान ने की।
विशेष अतिथि की आसंदी पर पूनम मानिकपुरी, कमल साहू, बड़ा खान, मनोहर पटेल, किशोर सोनवानी, महेंद्र साहू, ओमप्रकाश चक्रधारी, देवेंद्र चक्रधारी, रेशम चक्रधारी विराजमान रहे।
सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने कहा कि हमारे मुखिया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल सदैव छत्तीसगढ़ के निवासियों के हित की चिंता में लगे रहते हैं जिसके कारण वे सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय वाली योजनाएं बनाते हैं तथा उन्हें क्रियान्वित भी करते हैं ।
इन्हीं योजनाओं में से एक योजना उन्होंने छत्तीसगढ़ की बहनों के लिए बनाई जिसमें उन्होंने स्व सहायता समूह संचालित करने वाली बहनों की सुध लेते हुए तीजा त्यौहार के अवसर पर स्व सहायता समूह के 12 सौ करोड़ रुपए कर्ज को माफ कर उन्हें तीजा त्यौहार का उपहार दिया।
हमारे मुख्यमंत्री जी स्वयं किसान है इसीलिए उन्हें किसानों की चिंता सबसे ज्यादा सताती है जिसके चलते उन्होंने धान का पूरे देश में सबसे ज्यादा मूल्य ₹2500दिया। भूमिहीन कृषकों की चिंता करते हुए ₹6000 प्रतिवर्ष सम्मान निधि की घोषणा की। और जब देखा कि इस वर्ष बारिश खरीफ फसल के अनुकूल नहीं है तो उन्होंने प्रति एकड़ ₹9000 देने की घोषणा करते हुए उदास किसानों के मन को प्रसन्नता से भर दिया।
वहीं वनांचल क्षेत्रों में निवास करने वाली जनता जो कि तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करती है उनके लिए हमारे मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता के दाम को बढ़ाकर उनके चेहरे को प्रसन्नता से भर दिया।
आगे श्री यादव ने कहा कि मैं आप सब को बताना चाहूंगा कि कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों मजदूरों वर्ग व महिलाओं की सेवा में सदैव संलग्न रही है और आप लोगों के द्वारा जो विश्वास कांग्रेस पार्टी के ऊपर जताया गया है उस विश्वास को सदैव बनाए रखेगी

तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पिथौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण दीवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सबके हित के लिए कार्य करती है आदरणीय भूपेश बघेल की सरकार ने तेंदूपत्ता का दाम बढ़ाना किसानों को बोनस देना भूमिहीन लोगों को हर साल ₹6000 देना यह इस सरकार की उपलब्धि को दर्शाता है।
इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, कांग्रेस जन तथा समाजसेवी एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

फोटो संलग्न

YOUTUBE
Back to top button