Pithora

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त ज़िला प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव का पिथौरा में हुआ भव्य स्वागत।

पिथौरा।आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी की नियुक्ति पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रशांत श्रीवास्तव के पिथौरा नगर प्रथम आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सलुजा के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टैंड पहुचने पर पुष्प हार एव आतिशबाजी कर गगनभेदी नारों के साथ सैकड़ों युवाओं ने जोरदार स्वागत किया गया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल,महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष कौशल्या बंसल,महिला मोर्चा प्रभारी पार्वती साहू,पूर्व महामंत्री अजय खरे,सांसद प्रतिनिधि जतिन ठक्कर उपस्थित थे।

नवनियुक्त भाजयुमो ज़िला प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव ने ने भाजयुमो नेता विक्की सलुजा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ही पार्टी की शान है युवाओं के दम पर ही हम छत्तीसगढ़ के साथ साथ ज़िले की चारों सीट पर हम विजय प्राप्त करेंगे।


उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी अभी से प्राण प्रण से जुट जाए आने वाला समय हम सब का है कांग्रेश की भुपेश सरकार की विफलता,वादाखिलाफ़ी जन जन तक पहुँचाये और संगठन को मज़बूत करे।आप सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है और आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत से इस महासमूँद ज़िले की चारों सीट के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक विधानसभा में कमल खिलना तय है जनता अपना मन बना चुकी है कांग्रेश के इस ढाई साल में ही जनता त्रस्त हो चुकी है आज अगर चुनाव हो जाए तो छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन जाएगी।
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सभापति अमृत पटेल,ज़िला मंत्री राजा खनुजा,ज़िला कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह,मंडल अध्यक्ष विजय राज पटेल,भाजयुमो महामंत्री दुर्गेश सिन्हा,प्रशांत कोसरिया,अमित सलुजा, विमलेश चौरसिया,उपसरपंचलाखागढ पंचराम मटियारा,उपसरपंच सिंघुपाली पुरशोत्तम साहू,जीवन तांडी,आत्मा राम डडसेना,डिगेश प्रधान,गौरव चौधरी,राहुल सोना रवि वासुदेव,कुलदीप सिंह,हिमांशु प्रजापति
कीर्ति वर्मा सागर बोस राकेश बघेल योगेश यादव हेमंत जाधव सूरज यादव सोमनाथ यादव आंनद कलेट दुर्गेश यादव गोविंद सोनी गौतम बरिहा,गुलशन बरिहा तेजराम बरिहा मनोज यादव,मिथलेश साहू,धर्मेंद्र साहू सहुत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button