36गड़

संसदीय सचिव ने दिया मानवता का परिचय, हादसे में तड़पते घायल को अपने वाहन से पहुंचाया हाॅस्पिटल।

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मानवता का परिचय देते हुए एक घायल की मदद की। तड़पते घायल की स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने वाहन से उसे हाॅस्पिटल पहुंचाया।


कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के सहयोग में तत्पर रहने वाले संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने आज सोमवार को मानवता का परिचय दिया। हुआ यू कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर आज सोमवार को ग्राम परसदा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। शाम सात बजे के करीब खट्टी मोड़ के पास एक बाइक और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी।

इस घटना में बाइक सवार इमलीभाठा निवासी महेंद्र साहू बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों की भीड़ मौके पर थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपनी गाड़ी रूकवाई। बाद इसके घायल की स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने ड्राइवर शेख मोईनुद्धीन की मदद से घायल को अपने वाहन से शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की इस नेक पहल पर घायल की बहन ने शुक्रिया जताते हुए कहा कि उन्होंने बिना देरी किए उसके घायल भाई को हाॅस्पिटल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया।


एंबुलेंस का इंतजार नहीं करें, लोग खुद पहल करें-चंद्राकर


कोसरंगी निवासी चेतन साहू ने बताया कि घायल बागबाहरा की ओर महासमुंद की ओर आ रहा था। तभी हादसा हो गया। घटना स्थल से किसी ने एम्बुलेंस को फोन किया था। लोग घायल को अस्पताल ले जाने की बजायएम्बुलेंस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पहुंचे संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपने वाहन से घायल को हाॅस्पिटल पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि हादसे के समय जनता को एंबुलेंस का इंतजार करने के बजाय जितना जल्दी हो सके, घायल को अस्पताल पहुंचाना चाहिए। ताकि घायल की जिन्दगी बच सकेगी। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के भी निर्देश दे रखे है कि घायलों को पहले तुरंत अस्पताल पहुंचाएं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रियाओं में नहीं उलझाया जाएगा।

YOUTUBE
Back to top button