संसदीय सचिव ने किया 15 लाख की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन। क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराना पहली प्राथमिकता-विनोद।
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत कोसरंगी में आज शनिवार को 15 लाख की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
ग्राम पंचायत कोसरंगी द्वारा आज शनिवार को भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य निधि लोकेश चंद्राकर मौजूद थीं। पूजा अर्चना के बाद संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने 15 लाख रूपए की लागत से शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन व सिद्धबाबा पहाड़ी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा शीतला माता तालाब में रंगमंच व सौंदर्यीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता है और इस प्राथमिकता को पूरा करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। शहर सहित गांवों में चरणबद्ध व प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश की चहुंमुखी विकास के लिए सतत प्रयासरत है। छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़िया सरकार बनी है।
जिसकी वजह से किसानों, आदिवासियों, मजदूरों एवं समाज के गरीब तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली आयी है। उन्होंने पेयजल की समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों की मांग पर बोर खनन की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। जिस पर ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती उमा सुरेश साहू, यदुनाथ पांडे, सोहन साहू, जीवन यादव, ठाकुर राम साहू, चंदन साहू, मन्नू साहू, डागालाल साहू, राधेश्याम साहू, तोषण कन्नौजे, मानिक साहू मौजूद थे।