शहीद स्मारक समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर मौन रखकर अमर शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि।
पिथौरा।
पिथौरा । स्थानीय शहीद स्मारक समिति द्वारा आज शहीद स्मारक स्थल में अमर शहीदों को दीप प्रज्जवल करते हुये दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
महासमुंद जिला के अमर शहीद शकूर सिंह ठाकुर व घनश्याम ठाकुर को शहादत दिवस पर समिति सहित नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्जवल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ शहीदों को नमन करते हुये शहीद परिवार के परिजनों श्रीमती अहिल्या त्रिपाठी , बृजलाल पटेल , रामेश्वर सोनवानी के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर शहीद विवेकानंद त्रिपाठी को भी आज उनके जन्म दिवस पर भी याद करते हुये भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये पूर्व पार्षद मन्नूलाल ठाकुर , श्रृंखला साहित्य मंच के कवि बंटी छत्तीसगढ़िया , कवि माधव तिवारी , अधिवक्ता राजू देवांगन ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं होगी । उनकी कुर्बानी गाथा सुनकर अनेकों जवानों में स्फूर्ति और देशभक्ति जागेगी जिससे देश मजबूती की ओर अग्रसर होगा । कवियों ने कविता पंक्तियों के माध्यम से भी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन साहित्यकार व पत्रकार संतोष गुप्ता ने किया । इस अवसर पर शहीद स्मारक समिति के सदस्य गुरुदीप चांवला , रितेश महान्ति , मयंक पांडेय , श्री सिन्हा , विजय जांगड़े ठाकुर आनंद सिंह वर्मा यूके दास नंदू राम निर्मलकर रमेश सोनी प्रफुल्ल तिवारी दिनेश साहू पुलिस विभाग से ए एस आई सिकंदर भाई मिहिर बीसी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे