36गड़

25 लाख की लागत से सिरपुर में बनेगा प्रवेश द्वार।


महासमुंद। सिरपुर में 25 लाख की लागत से प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए शिलान्यास किया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के विकास की ओर प्रदेश सरकार का ध्यान है।

सिरपुर के विकास के लिए कार्ययोजना भी बनाई गई है। इसी कड़ी में सिरपुर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जपं अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, अमर चंद्राकर, त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, अजय मंगल ध्रुव, दाउलाल चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, कुणाल चंद्राकर, रमाकांत ध्रुव, ललित धु्रव, थनवार यादव, चमन चंद्राकर, दिलीप जैन, गजाधर निषाद, नुकेश चंद्राकर, गोविंद साहू, सत्यभान जेन्द्रे, विवेक पटेल, रोशन पटेल, माणिक साहू, सचिन गायकवाड़ मौजूद थे।

YOUTUBE
Back to top button