Uncategorizedगरमा गरम न्यूज़

बागबाहरा :सब्जी मंडी में 40 लोगों का कोरोना टेस्ट ,सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

सुरेंद्र यादव। बागबाहरा। बागबाहरा अब कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने की कगार की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कोई भी ढील नहीं देने का फैसला करते हुए रैंडम टेस्ट करवाने का फैसला किया है। जिला प्रशासन अब हर उस कोशिश में जुटा है ताकि जिला फिर से कोरोना मुक्त की और बढ़ सकें । जिला प्रशासन ने नया प्लान तैयार किया है।

अब सब्जी, दूध, किराना सहित आवश्यक सेवा देने वाले सर्विस प्रोवाइडरों और सामान बैचने वालों का भी कोरोना टेस्ट किया जाना शुरू हो गया है । इसी कड़ी में आज गुरुवार को बागबाहरा सब्जी मंडी में 40 लोगों की कोरोना टेस्ट किया गया । जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिले।

।बागबाहरा विकास खण्ड और महासमूंद जिले के लिए ये राहत भरी खबर है ।
जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के तीसरे चरण में सब्जी विक्रेता दूध ,राशन सामग्री विक्रेताओं को ,कोरोना नियम का पालन करते हुए छूट दिया गया था ,लेकिन अब जिले में लॉक डाउन अब अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है ऐसे में प्रशासन भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू में लाने कोई भी चूक नही करना चाहती इस लिये अब सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता ,दूध विक्रेता ,फल विक्रेता ,राशन समाग्री एंव अन्य जरूरी सामान के विक्रेताओ का कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित किया गया है,और जिनका रिपोर्ट नेगेटिव आएगा वही समाग्री का विक्रय कर पाएंगे।

YOUTUBE
Back to top button