cgnews

कड़कड़ाती ठंड में बेघर हुए रेलवे प्रभावितों को तिरपाल से राहत…. पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा ने कहा -मानवता के मिसाल पंडित राजेश शर्मा ।

समाजसेवी पं.राजेश शर्मा के त्वरित कदम के लिए निकली दुआ

धमतरी- रेलवे प्रशासन की कार्रवाई से बेघर हुए लगभग 100 परिवार के सर के नीचे छत न होने से कड़कड़ाती ठंड के बीच जीवन यापन करने के लिए मजबूर होगा इनमें छोटे बच्चों से लेकर वयोवृद्ध व्यक्तियों तक के लोग शामिल हैं.

इन सब के बीच अपनी जिंदगी के संघर्ष को आगे बढ़ाने वाले लोगों को राहत प्रदान करने वाली बात यह रही कि जिस दिन इन्हें बेघर किया जा रहा था उसे दिन ने शहर के चीर परिचित सार्वजनिक जीवन में सामाजिक सेवा के पर्याय के रूप में अलग पहचान रखने वाले धर्म प्रेमी पंडित राजेश शर्मा की मानवीय भावनाओं से ओत-प्रोत संवेदनशील पहल अपना घर छोड़कर निकल रहे परिवारों को स्वयं उपस्थित होकर ताल पत्री (तीरपाल) उपलब्ध कराते हुए काफी हद तक उन्हें राहत प्रदान करने का एक पवित्र प्रयास किया गया.

जिसके लिए पीड़ित परिवार रात के अंधेरे में जब ठंड बढ़ती है तो शहंशाह उनके मुंह से श्री शर्मा के प्रति दुआ और आशीर्वाद निकलते हुए भावुक होकर यह कहते हुए सुनाई पड़ता है कि दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिनके संसाधन दूसरों के काम आते हैं इसके साथ ही उन्होंने भगवान से उनके सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना भी कर रहे हैं यह वाकया आज अल सुबह मंडी के पीछे तथा डागा धर्मशाला परिसर में देखने को मिला।

नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने ऐसे नेक कार्य के लिए पंडित राजेश शर्मा जैस समाज सेवी धमतरी में मिसाल है जो गरीबों के दर्द को अपना दर्द समझकर आगे आते है। भगवान श्री राम ऐसे लोगों पर कृपा ही कृपा करते है।

YOUTUBE
Back to top button