
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन
पिथौरा :- भारत स्काउट्स गाइड्स तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह आज जँघोरा के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला जघोंरा में आयोजित किया गया थाl


समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल थे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पिथौरा थाना प्रभारी उमेश वर्मा मीडिया प्रभारी गैरव चंद्राकर बतौर अतिथि मंचस्थ थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि भारत स्काउट गाइड हम सबको कम संसाधनों में आपात स्थति में भी कैसे लोगो की मदद करना है सिखाता है भाजपा के जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी ने कहा कि यह शिविर आपके भविष्य का रास्ता तय करने वाला है इस शिविर में 4 दिनों में आप सबने जो सीखा निश्चित ही वह आपके लिये मिल का पत्थर साबित होगा और आप सब पूर्व की भाती स्काउटिंग के क्षेत्र में पिथौरा का नाम गौरवान्वित करेंगे।
थाना प्रभारी उमेश वर्मा बच्चों को साईबर फ्राड से बचने के उपाय बताये। मीडिया प्रभारी गौरव चंद्राकर ने जांच शिविर के सफल आयोजन के लिये शुभकामनायें देते हुवे बच्चों का मार्गदर्शन किया।इन चार दिवस में बच्चे नियम, प्रतिज्ञा ,प्रार्थना झंडा गीत ,चिन्ह साइन ,सैल्यूट, बाएं हाथ मिलना, स्काउटिंग का इतिहास, गांठें ,लेंसिंग प्रथमोचार,स्ट्रेचर,यूनिफार्म,खोज के चिन्ह, बी पी के व्यायाम,अनुमान लगाना,पायनियरिंग,बिना बर्तन के भोजन, मार्च पास्ट आदि 38 विषयों की जानकारी दिया गया l
इस शिविर में विभिन्न स्कूल से 30 स्काउट 60 गाइड 38 प्रशिक्षण दल सेवा कार्य में 32 कुल 160 लोगों ने भाग लिया।इस शिविर में सफल बच्चे आगामी राज्य पुरस्कार शिविर के लिए पात्र होंगे lशिविर संचालक लेख राम साहूसहायक संचालक संतोष कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त, झनेश साहू ब्लाक सचिव ,रामकुमार नायक जिला क्वाटर मास्टर ,दिलीप कुमार निषाद ब्लाक मीडिया प्रभारी,नरेश नायक, रोहाणी देवांगन,अजय नायक ब्लाक कोषाध्यक्ष, विजय सिन्हा,नर्सिंग पटेल, भूपेंद्र दुबे ,आशीष तिर्की , मथामनी साहू,श्रीमती लिलिमा साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त, सुकांति नायक दीपिका देवांगन,अनीता साहू, सरस्वती पटेल ,राजकुमारी बंजारे, महेश्वरी, चंद्रिका साहू,संतोषी ठाकुर,सुशील पटेल,ख़ेमलता प्रधान, उर्वशी बरिहा थे।





Touch Me