
अंधविश्वास के प्रति छात्रों को जागरूक किया, दिखाए गया वैज्ञानिक चमत्कार सहित कौशल
कसेकेरा विद्यालय में वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बागबाहरा /बागबाहरा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल कसेकेरा के संयुक्त तत्वाधान में अंधविश्वास और चमत्कार बनाम वैज्ञानिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संचालक एवं वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र गड़बेडा के युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर अपनी टीम के साथ हैरतअंगेज वैज्ञानिक चमत्कार विज्ञान के नवीनतम मॉडल से बच्चों को प्रैक्टिकल रूप से अवगत कराया ।


वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा निरंतर अंधविश्वास को लोगो के मन से दूर करने के उद्देश्य से बैगा और पाखंडी बाबाओं के द्वारा किए जाने वाले चमत्कारो का वैज्ञानिक प्रदर्शन करके लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान एक्यूप्रेशर के द्वारा तत्काल सर्दी गायब करना, शरीर की नमी से किसी भी अंग मे बल्ब जलाना, झूले से बिजली पैदा करना , गंगाजल से आग जलाना,सौर ऊर्जा से पंखा चलाना फूलों का रंग बदलना मुर्गी से अंडा और अंडा से मुर्गी बनाना आदि हाथ की सफाई और वैज्ञानिक चमत्कारो के संबंध मे विस्तार से बताया गया।
इस वैज्ञानिक जागरूकता शिविर में उनके अनुसंधान केंद्र द्वारा बनाए गए एआई रोबोटिक्स मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया। इस वैज्ञानिक जागरूकता शिविर में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर विश्वास मेश्राम, संचालक विज्ञान आश्रम ने वबताया प्रश्न पूछने की शुरुवात ही विज्ञान है हमें अपने अपने क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टि कोण विकास के लिए सोचने समझने की आवश्यकता है ।
कसेकेरा, प्रधान पाठक डा विजय शर्मा ने युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी, उन्होंने पूर्व छात्रों का उल्लेख करते हुए बताया कि आज वे वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन कर रहे है।
विज्ञान व्याख्याता लोकेश्वर चंद्राकर, उच्च श्रेणी शिक्षक कोमन चंद्राकर, विज्ञान शिक्षिका श्रीमती कामाक्षी चंद्राकर, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी साहू, जितेंद्र साहू, मोनेश देवांगन उपस्थित रहे।





Touch Me