cgnews

प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यालय कांग्रेसियों के लिए ही जंग का मैदान बन चुके हैं : रंजना साहू

कांग्रेस से न केवल लोगों का, अपितु कार्यकर्ताओं का भी पूरी तरह से मोहभंग हो गया है : रंजना साहू

धमतरी – धमतरी में आज कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का एक दृश्य सामने आया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ।

एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर महापौर टिकट वितरण में दलाली का सार्वजनिक आरोप लगाया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस पर बयान जारी करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यालय कांग्रेसियों के लिए ही जंग का मैदान बन चुके हैं, कांग्रेसियों को अपने दल की गुटबाजी और कार्यकर्ताओं का अनादर इस कदर भारी पड़ रहा है कि अपने प्रदेश प्रभारी के सामने उन्हें बेबस होकर अपनी बात रखनी पड़ रही है, लोकतंत्र जैसा कुछ भी कांग्रेस पार्टी में नहीं है, कांग्रेस से न केवल लोगों का अपितु कार्यकर्ताओं का भी पूरी तरह से मोहभंग हो गया है क्योंकि यहाँ कार्यकर्ता की कोई इज़्ज़त नहीं उन्हें दरबारी समझ कर उनका उपयोग किया जाता है।

अभी यह शुरुआत है इनके भ्रष्टाचारी नेताओं के चरित्र सामने आ रहे हैं निश्चित ही उनके कुकर्मों के फल का आईना देखने से पहले कार्यकर्ता ही इन्हें आईना दिखा रहे हैं।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button