cgnews

लंबित महंगाई भत्ता को लेकर एक मांग एक मंच की कोर ग्रुप बैठक संपन्न

इंद्रावती भवन में प्रांताध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2025 से बढ़ा हुआ तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देने तथा जनवरी 2017 से लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स राशि का भुगतान करने की एक सूत्रीय मांग को मजबूती देने के लिए एक मांग एक मंच की महत्वपूर्ण बैठक 24 नवंबर को इंद्रावती भवन में आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन करण सिंह अटेरिया द्वारा किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से अनिल शुक्ला प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा, जितेंद्र सिंह ठाकुर प्रांताध्यक्ष प्रदेश कोषालयीन कर्मचारी संघ, करण सिंह अटेरिया प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ, महेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, पवन साहू मंत्रालयीन कर्मचारी संघ और वाय कुरैशी उपस्थित रहे।धमतरी शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ तथा संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि एक मांग एक मंच को जिला, ब्लॉक और तहसील स्तर पर सक्रिय किया जाएगा। इसके लिए इस मांग का समर्थन करने वाले प्रत्येक संगठन के जिलाध्यक्षों को शामिल करते हुए एक जिला कोर ग्रुप गठित किया जाएगा।प्रांताध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संबंधित जिला और प्रांतीय पदाधिकारियों की सूची 30 नवंबर तक करण सिंह अटेरिया को व्हाट्सअप के माध्यम से अवश्य भेजें।इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव विकास शील से मुलाकात कर लंबित महंगाई भत्ता और एरियर्स भुगतान को लेकर विस्तार से चर्चा करेगा।अंत में प्रांताध्यक्ष प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ करण सिंह अटेरिया ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संगठनात्मक मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

YOUTUBE
Back to top button