
धमतरी में आवारा कुत्तों का आतंककई वार्डो में दहशत का माहौल
धमतरी शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए लगातार परेशानी का कारण बन रही है। हर वार्ड में इन कुत्तों के झुंड घूमते दिखाई देते हैं। कुछ कुत्ते ऐसे भी हैं जो राह चलते लोगों के पीछे पड़ जाते हैं, जिससे पूरे शहर में खौफ का माहौल बना रहता है। लोगों को रोज इस डर के साथ निकलना पड़ता है कि कहीं कुत्ते का शिकार न हो जाए।

हालांकि नगर निगम द्वारा कुत्तों की नसबंदी की कार्रवाई कराई गई है, लेकिन उसके बाद भी शहर की गलियों और मोहल्लों में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों के झुंड बने हुए हैं। स्थिति यह है कि सुबह से लेकर देर शाम तक लोग घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
बच्चों पर बढ़ रहा हमला
शहर के कई वार्डो से लगातार बच्चों पर कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। माता पिता बच्चों को स्कूल भेजते तो हैं लेकिन मन में यह डर हमेशा बना रहता है कि कहीं रास्ते में कोई आवारा कुत्ता उनका पीछा न कर ले या काट न दे। ऐसी घटनाएं रोजाना चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
गली मोहल्लों में गुजरना हुआ मुश्किल
धमतरी के टिकरापारा, इतवारी बाजार, लाल बगीचा और बांसपारा जैसे वार्डो में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इन इलाकों में कुत्तों के बड़े झुंड एक साथ घूमते रहते हैं जिससे लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के बाद इन मोहल्लों से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो चुका है।
लोगों की मांग
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि आवारा कुत्तों की संख्या पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जाए और प्रभावी उपाय लागू किए जाएं, ताकि शहर में फैली दहशत खत्म हो सके और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।





Touch Me