
धमतरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की ताजपोशी जल्द
नामों को लेकर सुगबुगाहट तेज, किसके सिर सजेगी कांग्रेस की ताज

धमतरी। कांग्रेस संगठन में चल रही नियुक्तियों की कड़ी अब धमतरी जिले तक पहुंच चुकी है। राज्य में कई जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब धमतरी जिले में भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच इस बात की काना फूसी लगातार बढ़ रही है कि आखिर धमतरी का अगला जिलाध्यक्ष कौन होगा।पार्टी में सक्रिय नेताओं के बीच एक डर भी साफ दिख रहा है। कार्यकर्ता यह मानकर चल रहे हैं कि अगर उनका खास नेता जिलाध्यक्ष बन गया तो उनकी राजनीतिक जमीन मजबूत होगी, लेकिन अगर किसी और गुट का नेता सामने आया तो उन्हें राजनीतिक रूप से दरकिनार भी किया जा सकता है।
धमतरी जिला लंबे समय से कई गुटों में बंटा हुआ है और यही वजह है कि लोग अपने अपने समर्थक नामों को लेकर बेचैन हैं।चर्चा यह भी है कि नए जिलाध्यक्ष के माथे पर खर्चों का बड़ा बोझ आने वाला है क्योंकि संगठन को फिर से सक्रिय करने और सभी गुटों को साधने में काफी मेहनत और संसाधन की जरूरत होगी। यही कारण है कि पद की ताजपोशी जितनी प्रतिष्ठा का विषय है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी।सूत्रों के अनुसार जिन नामों पर प्रमुखता से चर्चा है उनमें युवा और जुझारू नेता निशु चंद्राकर, वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा तथा महिला कांग्रेस की सक्रिय नेत्री तारणि चंद्राकर शामिल हैं। ये तीनों नाम लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अगर इन तीन नामों के अलावा कोई नया नाम सामने आता है तो वह बेहद चौंकाने वाला होगा।राज्य स्तर पर भी संकेत मिल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में लंबित जिलाध्यक्ष पदों की घोषणा जल्द की जा सकती है। धमतरी जिले के कांग्रेसियों में सूची जारी होने का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कांग्रेस की ताज किसके सिर सजेगी।





Touch Me