
cgnews
15 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
धमतरी ।कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन एवम् आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाहीधमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई।
आबकारी विभाग की टीम ने पाइकभाठा, सिहावा-नगरी क्षेत्र में दबिश देकर कुल 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की। मौके से आरोपी राहुल कुर्रे को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उप निरीक्षक निशांत साधु ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम सिन्हा एवं आशीष ध्रुव, मुख्य आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, प्रशांत यादव, तथा नगर सैनिक ज्ञानिक ध्रुव, जितेन्द्र कोरे और ज्योति बंजारे भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





Touch Me