cgnews

जनता की चीख नहीं, मंत्री का दौरा सुनता है प्रशासन—धमतरी की सड़कें बनीं “VIP मेकअप ज़ोन”

मंत्री के आगमन से पहले धमतरी की सड़कें अचानक चमकने लगीं, लेकिन जनता के लिए क्यों नहीं होती सुधार की चिंता?

धमतरी। धमतरी में 19 नवंबर को किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी तेज़ है।

विंध्यवासिनी मंदिर स्थित शासकीय बालक विद्यालय परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले जिस सड़क पर महीनों से धूल के गुब्बारे उड़ते थे, वह अचानक ‘VIP रोड’ में बदलती नजर आ रही है।धूल-धक्कड़ से बेरहम सड़कें, लेकिन जनता की कोई सुनवाई नहीं।

स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि सुबह 10 बजे के बाद इस सड़क पर धूल के ऐसे-ऐसे गुब्बारे उड़ते हैं कि सांस लेना दूभर हो जाता है। यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर इसका सीधा असर पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार विभागों को कभी फर्क नहीं पड़ा।

लेकिन जैसे ही मंत्री के आगमन की भनक पड़ी—निगम हरकत में आया, सफाई शुरू, पानी का छिड़काव शुरू, और वही काम शुरू जो अब तक कभी नहीं हुआ।

अचानक क्यों याद आती है सड़कों की सफाई?क्या जनता VIP नहीं?

साफ दिखाई दे रहा है कि विभाग जनता की परेशानी नहीं, बल्कि नेताओं की चमक-दमक को प्राथमिकता देता है।जनता रोज गिरे, एक्सीडेंट हों, धूल में जिए—किसी विभाग को कोई मतलब नहीं।लेकिन मंत्री आएंगे तो सड़कें धुलेंगी, सजेंगी और ‘जवाबदारी’ याद आ जाएगी।कुछ दिन पहले ही सड़क पर ‘थूक पालिस’, इंजीनियर तक नहीं पहुंचे जहाँ सड़क को ठीक तरीके से बनना चाहिए था, वहीं विभाग ने कुछ दिन पहले कीचड़ जैसा ‘थूक पॉलिश’ करके अपनी खानापूर्ति कर ली।बीटी (ब्लैकटॉप) भी ऐसा है कि किसी भी समय उखड़ जाए।

लोगों का कहना है कि रोड बनते समय एक भी इंजीनियर मौके पर नहीं देखा गया, और अब पूर्व-निर्मित कचरे पर चमक चढ़ाई जा रही है—सिर्फ इसलिए क्योंकि मंत्री जी आ रहे हैं।

नगर निगम बना ‘गांधारी’—जनता की तकलीफें नहीं दिखती

नगर निगम की यह कार्यप्रणाली जनता पर सीधी चोट है। चाहे सड़क दुर्घटनाएँ हों, चाहे धूल से बीमारियाँ बढ़ें—नगर निगम ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।लेकिन मंत्रियों की एक यात्रा सारी मशीनरी को जगा देती है।

YOUTUBE
Back to top button