cgnews

पीयुष जैन, प्रिंस कुमार शर्मा व कृष चंदन का अंडर-14 रेस्ट ऑफ सीएससीएस प्लेट इलेवन में चयन

धमतरी ।जिला अंडर-14 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रिंस कुमार शर्मा सहित पीयूष जैन एवं कृष चंदन का चयन सीएससीएस प्लेट इलेवन में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।

ज्ञात हो कि पहली बार अंडर-14 धमतरी की टीम के तीन खिलाड़ियों का चयन प्लेट इलेवन में हुआ है । प्लेट ग्रुप के तीन मैच में पीयूष जैन ने 12 विकेट, कृष चंदन ने 7 विकेट एवं प्रिंस कुमार ने ऑल राउण्डर की भूमिका निभाते हुये 10 विकेट लिए और सेमीफाइनल मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 48 रन बनाये । धमतरी की तरफ़ से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पीयूष जैन ने प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक 12 विकेट लिए । इतने विकेट प्लेट ग्रुप में शामिल 12 टीम के किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं ।

धमतरी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद रणसिंह व सचिव अजय बाबर ने अंडर-14 टीम की इस उपलब्धि का पूर्ण श्रेय सकुश गुप्ता के प्रबंधन एवं कोच श्रीमति अनुप्रिया शर्मा को दिया है ।

YOUTUBE
Back to top button