
आयसर ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे 60 किलो गांजा — दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
आयसर ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे 60 किलो गांजा — दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बसना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता

महासमुंद।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में शामिल दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 60 किलोग्राम गांजा, एक आयसर ट्रक, और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹22,10,000 बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा उत्तर प्रदेश की ओर तस्करी के लिए भेजा जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर निगरानी और नाकाबंदी की व्यवस्था की। इसी दौरान पलसापाली बैरियर में चेकिंग के दौरान ओडिशा की ओर से आ रही आयसर ट्रक क्रमांक UP 72 BT 3907 को रोककर तलाशी ली गई।
वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम सद्दाम हुसैन पिता रिजवान हुसैन (34 वर्ष) एवं कियामुद्दीन पिता कमरूद्दीन (26 वर्ष), दोनों निवासी कन्धई हनुमानगंज, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) बताया। जब टीम ने वाहन की तलाशी ली, तो ट्रक की ताल-पतरी के नीचे छिपाकर रखे तीन बोरे बरामद हुए, जिनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा था। तौल करने पर इसकी मात्रा 60 किलोग्राम पाई गई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजा को ओडिशा से लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से गांजा (कीमत ₹12 लाख), आयसर ट्रक (कीमत ₹10 लाख) एवं दो मोबाइल (कीमत ₹10 हजार) को जप्त किया।
इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत अपराध दर्ज किया गया है और दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यवाही के तहत एंड-टू-एंड फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है, जिससे गांजा आपूर्ति के सोर्स प्वाइंट और डेस्टिनेशन नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी ताकि राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
क





Touch Me