cgnews

पिथौरा में पत्रकारों का दीपावली मिलन कल गुंजेंगे हास्य कविताओं के ठहाके

पिथौरा में पत्रकारों का दीपावली मिलन कल गुंजेंगे हास्य कविताओं के ठहाके

पिथौरा- श्रमजीवी पत्रकार संघ का दीपावली मिलन समारोह आज वन काष्टागार में आयोजित है,जिसमे प्रदेश भर के पत्रकार जुटने जा रहे है। साथ ही सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कवि मीर अली मीर अपनी कविताओं का जलवा बिखेरगे वहीं भाटापारा के हास्य कवि कृष्णा भारती कार्यक्रम के विशेष आकर्षण होंगें!

विगत कई वर्षों से श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे दीपावली मिलन समारोह में प्रदेश भर के कलमकार जुटते हैं!9 नवंबर रविवार को आयोजित कार्यक्रम 2 सत्रों में सम्पन्न होगा!प्रथम सत्र कवि सम्मेलन का होगा,जिसमे ख्याति प्राप्त कवि मीर अली मीर एवं हास्य कवि कृष्णा भारती अपनी हास्यमयी प्रस्तुती देंगे! पहले सत्र में महासमुन्द सांसद रूप कुमारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगी!तथा अध्यक्ष श्रम जीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी होंगे!विशिष्ठ अतिथि के रूप में रामावतार तिवारी सम्पादक,जिला भाजपा अध्यक्ष एतराम साहू नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद जिला पंचायत सभापति रामदुलारी सिन्हा वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार स्वराज करुण, नीरज गजेन्द्र,मनोज मिश्रा,स्काउट् गाइड संघ अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय आशीष शर्मा एवं नीलकंठ साहू होंगे!

इसी तरह दूसरे सत्र में पत्रकारिता,साहित्य,शिक्षा,खेल,कला,और समाज सेवा के छेत्र में उलेखनीय सेवा देने वाले लोगो का सम्मान समारोह सम्पन होगा जिसके मुख्य अतिथि बसना विधयाक डॉ सम्पत अग्रवाल होंगे! कार्यक्रम के अध्यक्षता अरविंद अवस्थी अवस्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा,खल्लारी विधायक द्वारिकाधिस यादव, सराईपाली विधायक चातुरी नन्द, जनपद अध्यक्ष उषा पुरषोत्तम धृतलहरे,उपाध्यक्ष ब्रम्हा नंद पटेल,साहित्यकार एवं पत्रकार कृष्णा नन्द दुबे,रत्नेश सोनी(अध्यक्ष प्रेस क्लब महासमुन्द),उमेश दीक्षित,जनाब खान एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष करण दीवान होंगे।श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी के एवम तहसील अध्यक्ष मनोहर साहू ने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित की अपील की हैं!

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button