
“ विधायक ओंकार साहू ने दी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक वनडे वर्ल्डकप चैंपियन की बधाई ”
धमतरी । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। यह जीत पूरे देश के लिए गर्व और गौरव का क्षण है |

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के समर्पित नेता श्री ओंकार साहू ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
विधायक श्री साहू ने कहा कि —“भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने अदम्य साहस, संघर्ष और टीम भावना से यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। यह जीत न केवल खेल के क्षेत्र में, बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में देश की हर बेटी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। आज पूरा देश इन बेटियों पर गर्व कर रहा है।”
उन्होंने विशेष रूप से शेफाली वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने जाने पर भी बधाई दी। श्री साहू ने कहा कि इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
अंत में उन्होंने कहा कि यह जीत भारतीय नारी शक्ति की असली पहचान है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली ऐतिहासिक मिसाल बनकर सदैव याद की जाएगी।





Touch Me