
दिव्यांग खिलाड़ी सत्यांशु दीप का नेशनल बास्केटबॉल कोचिंग कैंप हेतु चयन, कलेक्टर ने किया सम्मानित….
दिव्यांग खिलाड़ी सत्यांशु दीप का नेशनल बास्केटबॉल कोचिंग कैंप हेतु चयन, कलेक्टर ने किया सम्मानित
धमतरी । जिले के प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ी सत्यांशु दीप का चयन स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित नेशनल बास्केटबॉल कोचिंग प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सत्यांशु दीप को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि “जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें सही प्रशिक्षण और मंच देने की।” उन्होंने सत्यांशु को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह बेहतर प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। सार्थक स्कूल की संचालक श्रीमती सरिता दोषी ने जानकारी दी कि यह शिविर 21 से 30 नवम्बर 2025 तक सीडीएस ग्वालियर (म.प्र.) में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि तीनों चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में स्थान दिया जाता है, जो आगे चलकर Special Olympics World Games अथवा Asia Pacific Games में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने बताया कि सत्यांशु दीप सार्थक स्कूल मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण एवं सेवा केंद्र धमतरी का छात्र है। यह संस्था पिछले 21 वर्षों से बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही है।
इसकी शुरुआत मात्र 7 बच्चों से हुई थी, जो अब बढ़कर 69 बच्चों तक पहुँच चुकी है। सार्थक स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद और कलात्मक गतिविधियों में जिला एवं राज्य स्तर पर भाग लेकर अनेक मेडल और प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके हैं।
संस्थान ने युवा बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में वोकेशनल ट्रेनिंग भी शुरू की है, जिसमें कलात्मक लिफाफे, राखी मेकिंग, पूजा थाली सजावट जैसी उपयोगी कलाएं सिखाई जा रही हैं।





Touch Me