
सिंधी समाज के खिलाफ टिप्पणी करने पर अमित बघेल के खिलाफ आक्रोशित होकर रैली निकाल कर थाने तक पहुंचे सिंधी समाज
धमतरी! धमतरी में भी छत्तीसगढ़िया कांति सेना के अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देव और समाजिक टिपण्णी करने पर आज धमतरी के पूरा सिंधी समाज मकई चौंक से अमित बघेल के खिलाफ आक्रोशित रैली निकालकर अपनी एकता का परिचय देते हुए गांधी मैदान स्थित सिटी कोतवाली थाने तक पहुंचकर अमित बघेल के खिलाफ मामला दर्ज करने और समाज से माफी मांगने के लिए पुलिस प्रशाशन को चेतावनी दी है।

सिंधी समाज शांत प्रिय समाज है। अध्यक्ष चन्दू जसवानी पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी के अध्यक्ष चंदू जसवानी ने कहा सिंधी समाज सभी समाज का सम्मान करता है लेकिन अगर कोई हमारे इष्ट देव और समाज के ऊपर टिप्पणी करेगा , तो हम जरूर सड़क तक आयेंगे उसके खिलाफ प्रशासन को चेतावनी अमित बघेल को गिरफ्तार करे।
विजय मोटवानीनगर निगम एम आई सी मेंबर समाज सेवी विजय मोटवानी ने अपने कड़े उद्बोधन में स्पष्ट कहा कि जो हमारे इष्ट देव के खिलाफ टिप्पणी करेगा उसके खिलाफ पूरा समाज आवाज उठाएगा कार्यवाही के लिए उन्होंने आगे कहा कि भारत हमारी भूमि है हम जिएंगे यही और मरेंगे भी यहीं विजय ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमित बघेल को गिरफ्तार नहीं करेंगे तो पूरा छ ग का सिंधी समाज सड़क की लड़ाई लड़ेगा इस अवसर पर सिंधी समाज के सभी लोग। भारी संख्या में उपस्थित थे।





Touch Me