cgnews

प्रधानमंत्री मोदी की दीवानगी में सब्जी बेचने को छोड़कर सूखित राम रवाना हुए राजधानी

पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा सहित पार्षद गणों ने स्वागत व सम्मान कर भेंट किए कमल ध्वज…..

धमतरी- छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती महोत्सव पर शामिल होने के लिए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा. एवं पार्षद गण कुलेश सोनी. पिंटू यादव शैलेश रजक, भाजपा नगर मंडल महामंत्री देवेंद्र ध्रुवंशी,जब टिकरापारा चौक में खड़े थे तो सहसा फागुन दाह गुरुर से प्रतिदिन शहर में जाकर सब्जी बेचने वाले सुखित राम साहू की नजर पड़ी तो वे स्वयं बस के पास आकर सभी से आत्मिकता पूर्ण कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होकर अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए रायपुर जाऊंगा उसके उत्साह को देखते हुए उपस्थित जनों ने जब पूछा कि आप हाथ में सब्जी रखे हैं तो उन्होंने यह कहते हुए कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सर्वस्व जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया तो मैं अपने सब्जी का योगदान जो लोग मेरे साथ जा रहे हैं उन्हें सभी को बांटकर दूंगा इसके साथ ही उन्होंने अपनी दुपहिया टीवीएस में रखी हुई ककड़ी (खीरा) को तुरंत वहीं पर सभी लोगों को बताते हुए वाहन में सवार होकर राजधानी के लिए रवाना हो गए। उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री की सभा में जाने वाले प्रमुख लोगों में रानी निर्मलकर. सीला नेताम. राजबती निषाद. मीणा सेन. बिशाखा निषाद. अन्नू. जानकी साहू देवकी साहू. पुष्पा अँगारे. हरी शांडिल्य गोविन्द निर्मलकर. कांति रजक श्यामा रजक. विजय कोसरे विद्या देवांगन शामिल रहे।

YOUTUBE
Back to top button