cgnews

तहसीलों में अव्यवस्था को दूर करने अधिवक्ता संघ ने मांग की अन्यथा राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही का करेंगे बहिष्कार

धमतरी ।अधिवक्ता संघ ने 28 अक्टूबर को अधिवक्ता कार्यलय में बैठक आहुत कर कुरूद अनुभाग के अंतर्गत तहसील कुरूद/भखारा/मगरलोड सहित उपतहसील करेली बड़ी व सिर्री में राजस्व न्यायालय की कार्यालयीन अव्यवस्था के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

उपरोक्त राजस्व न्यायालयों में विगत् कुछ वर्षों से प्रतिलिपी शाखा द्वारा समय पर अधिवक्ताओं व पक्षकारों को सत्यप्रतिलिपी / नकल सहज प्रदान नहीं किया जाता।नवीन पेश राजस्व मामलों का त्वरित में पंजीयन नहीं किया जाता है, व पंजीयन किये जाने में महिनों का समय लगने के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने नाराजगी जाहिर की है। प्रतिबंधित धारा फौजदारी मामलों में तहसील के लिपिक द्वारा पक्षकारों को भ्रमित कर जानकारी दिया जाता है,कि उक्त मामले में अधिवक्ता नियुक्त करने की आवश्यकता नहीं है।

हम लोग आपका काम करवा देंगें, कहकर पक्षकारों को गलत जानकारी देकर अधिवक्ताओ के खिलाफ पक्षकारों को भ्रामक जानकारी दिया जाता है एवं लिपिकों के द्वारा अवैध रकम की वसुली करने का आरोप अधिवक्ता संघ ने लगाया है।वहीं राजस्व मामलों में समय से पक्षकारों को नोटिस तामिल नहीं करवाया जाना है, व अभिलेख प्रदान करने ने विलंब करने व अनुभाग कुरूद तहसीलों में बहुत लम्बे समय से बहुत सारे लिपिक एक ही स्थान पर कार्यरत् है।जिसके कारण मामले की परिस्थितियों को प्रभावित कर अपने प्रभाव का दुरूपयोग करने का आरोप है।इस प्रकार के अनेकों अव्यवस्था तथा अनिमियतता पुर्वक कार्यवाही की जा रही है, जिसे दुरुस्त करने के लिए अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा है। वहीं 7 दिवस की समयावधि के भीतर उपरोक्त विषयो का निराकरण नहीं करने पर आगामी डार्यविस में समस्त राजस्व न्यायालयों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करने अधिवक्ता संघ लामबंद होगा।

इस अवसर परसंघ के संरक्षक एल पी गोस्वामी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रमेश पाण्डेय, उपध्याक्ष नरेश डिगरे, ममता सोनकर सचिव यशवंत साहू, सह सचिव श्याम शंकर चन्द्राकार, कोषाध्यक्ष महेंद्र साहू वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र साहू बी डी साहू रमेश सिन्हा के डी जागेंद्र एस पी लाम्बा एनेन्द्र साहू यजुवेन्द्र साहू देवचरण साहू गुलेश्वर साहू राजेश साहू हरीश साहू ईश्वरी तारक जालम Bsnl चंद्रशेखर साहू राकेश देवांगन दिलीप साहू तोष कुमार चक्रधारी भुनेश्वरी साहू खेमप्रकाश सोनवानी हेमंत निर्मलकर सहित अधिवक्ता उपस्थित थे l

YOUTUBE
Back to top button